राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 5 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 42'C तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.7'C और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 25.0'C दर्ज किया गया. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में राज्य के बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं कहीं हीट वेव दर्ज की गयी. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 18 से 57 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 38.5'C, अलवर में 36.6'C, जयपुर में 38.0'C, सीकर में 35.5'C, कोटा में 40.4'C, चित्तौड़गढ़ में 41.3'C, बाड़मेर में 43.6'C, जैसलमेर में 41.3'C, जोधपुर में 40.5'C, बीकानेर में 39.2'C, चूरू में 38.5'C और श्री गंगानगर में 39.2'C और माउंट आबू में 30.4'C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 21.5'C, अलवर में 20.6'C, जयपुर में 23.0'C, सीकर में 17.8'C, कोटा में 22.2'C, चित्तौड़गढ़ में 17.7'C, बाड़मेर 25.0'C, जैसलमेर में 24.4'C, जोधपुर में 23.0'C, बीकानेर में 20.5'C, चूरू में 18.2'C और श्री गंगानगर में 20.3'C और माउंट आबू में 14.2'C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार, आज और आने वाले कल प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा राज्य में आगामी एक सप्ताह तक कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा, जिससे अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आज जोधपुर, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, राजसमंद, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा और चूरू जिले में भी हीटवेव चलने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में गर्मी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में लू का असर और भी व्यापक होने की संभावना है.