सिरसी रोड पर जेडीए का बड़ा कदम: 160 फीट चौड़ी होगी सड़क, अवैध निर्माण हटेंगे

झारखंड महादेव मोड़ से 200 फीट बाईपास तक सड़क पर हो थे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में आ गया है। तीन दिनों तक समझाइश के बाद आज से जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने झारखंड महादेव मोड़ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत 160 फीट रोड से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके खिलाफ आम जनता और क्षेत्रीय विधायक ने मोर्चा खोल रखा है।
जेडीए की 5 टीमे कर रही कार्रवाई
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया- हाईकोर्ट द्वारा दायर रिट याचिका में पारित आदेश की पालना में जेडीए द्वारा झारखण्ड मोड़ तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुए 200 फीट बाईपास तक रोड की चौड़ाई को जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुसार करने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के लिए जेडीए ने 5 टीमों का गठन किया है। जिसमें उपायुक्त, एटीपी, तहसीलदार, इंजीनियर और प्रवर्तन अधिकारी शामिल हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रही कार्रवाई
जेडीसी आनंदी ने बताया कि मंगलवार शाम तक भी स्थानीय व्यापारियों और निवासियों से समझाइश कर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में आम लोगों ने अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू भी की।जिन्हें जेडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने में मदद के लिए जेसीबी, लोखण्डा जैसे संसाधन भी दिए गए हैं। वहीं जिन अवैध निर्माणकर्ताओं ने अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। उनके खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई
बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके खिलाफ स्थानीय जनता के साथ क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा ने भी मोर्चा खोल रखा है। इसके बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम हाईकोर्ट के आदेश की पालना के तहत कार्रवाई कर रही है।