गोविंद सिंह डोटासरा किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसते हुए; बोले- दौसा वालों को सेल्यूट
विधानसभा उपचुनाव: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं। इससे पहले सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने किरोड़ी लाल मीना समेत भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में बोलते हुए कहा कि मैं दौसा की जनता को सलाम करता हूं कि उन्होंने उन्हें ऐसी हालत में पहुंचा दिया है कि किरोड़ी लाल मीना कह रहे हैं 'वोट भिक्षाम देही', लेकिन यहां की जनता ने अब आराम करने का फैसला कर लिया है। आपको बता दें कि गुरुवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना अपने छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना के लिए गले में 'वोट भिक्षाम देही' का पोस्टर लटकाए नजर आए।
भाजपा सरकार को लेकर क्या बोले डोटासरा?
दरअसल दौसा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजन लाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता सरकार से खुश नहीं है और आम लोग भी खुश नहीं हैं। क्योंकि बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा समेत तमाम समस्याएं बढ़ी हैं। महंगाई भी कम नहीं हुई है। भजनलाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कौन चला रहा है, यह कोई नहीं जानता। जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए मैं इसे पोपा बाई का शासन कह रहा हूं। डोटासरा ने कहा कि दौसा की जनता को सलाम, जिस कैबिनेट मंत्री को जनता को कुछ देना चाहिए था, उसे आज भीख मांगनी पड़ रही है। लेकिन दौसा की जनता इस बार उन्हें भीख की जगह आराम देगी। दौसा में डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रियों के आदेश पर चपरासी का तबादला नहीं हो रहा, वह आपका क्या भला करेगा। वह सिर्फ अपना टाइम पास कर रहा है, उसे कौन पूछ रहा है, न तो बाबू उसके आदेश पर काम कर रहा है और न ही उसके आदेश पर फाइल निकल रही है। इतने मंत्री दौसा आ रहे हैं और 1000 रुपये के काम नहीं दे रहे हैं। 100.
यह उपचुनाव साधारण नहीं है- डोटासरा
इस दौरान डोटासरा ने कहा कि दौसा उपचुनाव के परिणाम के बारे में बीबीसी लंदन भी कहेगा कि इक्का दुग्गी ने काट दिया। इसलिए जो भीख देता है, उसे आराम दो। यह उपचुनाव साधारण नहीं है। एक तरफ डरा धमका कर टिकट लिया गया है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है। एक तरफ साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है तो दूसरी तरफ ऐसा व्यक्ति है जो कहता है कि मैंने 13 सीटें जीतकर सरकार बनाई है।
डोटासरा ने आगे कहा कि कोई भी कार्यकर्ता सांसद मुरारीलाल मीना या प्रत्याशी के बुलाने का इंतजार न करे। सभी कार्यकर्ताओं को डीसी बैरवा और मुरारीलाल की तरह काम करना होगा, तभी हम यह लड़ाई जीत पाएंगे। इससे सांसद और प्रत्याशी का इतना सम्मान बढ़ेगा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। कांग्रेस में देश के बहुत बड़े नेता मुरारीलाल मीना आपके बीच में हैं, इसलिए छोटी-छोटी बातों में पड़कर उन्हें कमजोर न करें। वरना बाद में आपकी सुनने वाला कोई नहीं रहेगा। ऐसा मत करो।
गौरतलब है कि दौसा विधानसभा सीट राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में सबसे हॉट सीटों में से एक है। इस बार दौसा सीट पर बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले डीसी बैरवा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।