नीट-यूजी परीक्षा के नतीजों के बाद 19 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या
तिरुवल्लुर । हाल ही में घोषित किए गए नीट-यूजी परीक्षा के नतीजों के बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 19 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद मौत हो गई। लड़की अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई थी। बताया जा रहा है कि नीट-यूजी परीक्षा में पास नहीं कर पाने के कारण वह सदमे में थी। पुलिस ने बताया कि चोलापुरम की निवासी लक्ष्य श्वेता ने सुसाइड कर लिया। ये छात्रा फिलीपींस में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की पढ़ाई भी कर रही थी।
स्वेता सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका की बेटी थी, लड़की 2019 में 12वीं कक्षा पास की थी। वह फिलीपींस जाने से पहले अपनी मां के साथ रह रही थी, क्योंकि उसकी मां उसके पिता से अलग हो गईं थीं। पुलिस ने कहा कि अपनी असफलता के बाद उसने हॉल में शॉल से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। नीट परीक्षा के नतीजे के आने के बाद नोएडा में भी सेक्टर 151 स्थित अमन सोसाइटी में एक छात्रा ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। नीट की परीक्षा में फेल होने के बाद 20 वर्षीय छात्रा ने ये कदम उठाया। छात्रा का परिवार सोसायटी के टॉवर 5 में रहता है। जबकि छात्रा ने खुदकुशी करने के लिए 7वें टॉवर से छलांग लगाई।