सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पिलाने पर 2 कैफे के संचालक गिरफ्तार
जयपुर । पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल आई.पी.एस.ने बताया कि पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) एवं कैलाश जिन्दल आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त अशोक नगर जयपुर (दक्षिण) के निर्देशन मे जिला विशेष टीम (डीएसटी) व श्रीनिवास जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना अशोक नगर जयपुर (दक्षिण) द्वारा मय हवासिंह हैड कानि.420, श्री शंकरलाल हैड कानि. 193, श्री मुनीराम कानि 2593, विक्रम सिंह कानि. 9949, श्री श्याम सिंह कानि. 5656 के मुखबिर खास व डीएसटी टीम से प्राप्त ईत्तलानुसार रमेश मार्ग सी स्कीम जयपुर स्थित मिक्सटेप कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट व नौरे कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट को चैक किया जाकर कार्यवाही की गई । मिक्सटेप कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट संचालक गौरव जैन अवैध रुप से 19 लोगो को हुक्का पिलाते हुए मिला। मौके पर हुक्का पीते हुए मिले 19 व्यक्तियो चालान व 38,00/-रुपये जुर्माना किया गया। बिना लाईसेंस हुक्का पिलाने पर संचालक गौरव जैन पुत्र मनोज कुमार जैन उम्र 29 साल जाति जैन निवासी ई-62, लाल बहादुर नगर दुर्गापुरा पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर हाल मालिक मिक्सटैप कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट रमेश मार्ग सी स्कीम जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर मौका से भारी मात्रा मे अवैध हुक्का सामग्री जब्त कर अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तत्पश्चात प्राप्त ईत्तलानुसार नौरे कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट, रमेश मार्ग सी स्कीम जयपुर को चैक किया तो कैफे संचालक लक्ष्मण सिंह अवैध रुप से 09 लोगो को हुक्का पिलाते हुए मिला मौके पर हुक्का पीते हुए मिले 09 व्यक्तियो चालान व 1800/-रुपये जुर्माना किया गया । बिना लाईसेंस हुक्का पिलाने पर संचालक लक्ष्मण सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी एस-39, सरदार पटेल मार्ग पुलिस थाना अशोक नगर जयपुर हाल मैनेजर नौरे कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट रमेश मार्ग सी स्कीम जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर मौके से भारी मात्रा मे अवैध हुक्का सामग्री जब्त कर अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।