घर में खड़ी स्कूटी का कटा 25 हजार रुपये का चालान
गाजियाबाद । गाजियाबाद में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। घर में खड़ी स्कूटी का चालाना होता रहा है। कई बार मिलाकर जब चालान 25 हजार का हो गया तो पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। चालान का जुर्माना 25 हजार रुपये पहुंच गया तो पीड़ित परेशान हुआ और खुद ही स्कूटी को ढूंढ़ने लगा। पिछले दिनों उन्होंने जागृति विहार में अपनी स्कूटी जैसी दूसरी देखी, जिस पर नंबर भी उन्हीं का पड़ा था तो पुलिस को सूचना दी। रईसपुर में रहने वाले नरेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूटी के चालान अप्रैल 2023 से होने शुरू हुए। शुरुआत में उन्होंने अंदेखा किया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आए दिन कभी गलत दिशा तो कभी बिना हेलमेट में चालान हुए, जिनका जुर्माना 25 हजार हो गया तो वह पुलिस के पास पहुंचे थे। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि नरेंद्र का नंबर पड़ी स्कूटी कब्जे में ले ली है। यह स्कूटी मोहम्मद रफीक के पास मिली थी। रफीक ने रईसपुर के मुकुल से स्कूटी खरीदी थी। जानकार होने के चलते उन्होंने भरोसा कर लिया। उसने बाद में दस्तावेज देने को कहा था, जो नहीं दिए। रफीक ने मुकुल को ऑनलाइन भुगतान किया था। बरामद स्कूटी कवि नगर क्षेत्र से चोरी होने की बात सामने आई है। मुकुल को पुलिस तलाश रही है।