मार्च में 26,496 यूनिट्स मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट किए
नई दिल्ली। पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 1,70,395 कारें बेची हैं, जिनमें घरेलू मार्केट में 1,37,658 यूनिट और 6,241 यूनिट ओईएम यूनिट के रूप में हैं। बाद बाकी 26,496 यूनिट्स मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट किए हैं। वहीं, साल 2021-22 वित्तीय वर्ष में मारुति सुजुकी कारों की बिक्री से जुड़ी रिपोर्ट देखें तो इस अवधि में कुल 1,652,653 कारें बिकी हैं, जिनमें डोमेस्टिक मार्केट में कुल 1,365,370 बिक्री के साथ ही 48,907 यूनिट ओईएम और एक्सपोर्ट 238,376 यूनिट्स हैं।अब डिटेल से मारुति सुजुकी कारों की मार्च 2022 सेल्स रिपोर्ट बताएं तो मार्च में भारत में घरेलू मार्केट में करीब 1.38 लाख कारें बिकीं, जिनमें मिनी कार सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारों की कुल 15,491 यूनिट है। इसके बाद कॉम्पैक्ट हैचबैक और सेडान सेगमेंट में मारुति बलेनो के साथ ही स्विफ्ट, डिजायर, सिलेरियो, इग्निस, वैगनआर और टूर एस जैसी कारों की कुल 82,314 यूनिट बिकी।
इसके मिडसाइज सेडान सेगमेंट में सिआज की कुल 1834 यूनिट बिकी। यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 समेत अन्य कारों की कुल 25 हजार यूनिट मार्च 2022 में बिकी। वैन सेगमेंट में मारुति ईको की कुल 9221 यूनिट बिकी। बता दें कि भारत की नंबर 1 कार कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च 2022 में भी अपना झंडा बुलंद रखा है और अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए सबसे ज्यादा कारें बेची हैं।