MPPSC Exam में मिलेगी 3 साल की छूट
भोपाल | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | अब एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए आपको उम्र सीमा में 3 साल की छूट मिलने वाली है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया है | सोमवार, 19 सितंबर 2022 को एमपी सीएम शिवराज ने घोषणा की कि MPPSC Exam में मैक्सिमम एज लिमिट में सभी अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी | उन्होंने बताया कि Sarkari Exam में ये छूट अभ्यर्थियों की मांग पर दी जा रही है | हालांकि ये रियायत सिर्फ एक बार के लिए दी जा रही है | दरअसल, बीते दो साल में कोरोना महामारी के कारण एमपीपीएससी परीक्षा नहीं हो सकी थी | इसके कारण कई उम्मीदवार आयु सीमा से बाहर हो गए थे | ये कैंडिडेट्स मांग कर रहे थे कि उन्हें एक मौका दिया जाए | अब Madhya Pradesh सरकार ने उनकी मांग सुन ली है |
एक बार के लिए बढ़ेगी उम्र सीमा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल @ChouhanShivraj पर ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है | उन्होंने लिखा कि ‘Covid-19 के कारण PSC Exams नहीं हो पाए थे | इसके लिए आवेदन भी नहीं लिए गए थे | ऐसे में तब जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठने के पात्र थे लेकिन अब अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं, उनके साथ न्याय करने के लिए ये फैसला लिया गया है|’CM Shivraj ने लिखा कि ‘ऐसे उम्मीदवारों की मांग के आधार पर हम MP PSC की परीक्षा में केवल एक साल के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं|’