अभिनेत्री रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ की धोखाधड़ी
अभिनेत्री रिमी सेन धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं। एक बिजनेसमैन ने कथित तौर पर उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए जिसके बाद अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई के गोरेगांव के एक बिजनेसमैन रौनक जतिन व्यास ने रिमी से निवेश के नाम पर 4.14 करोड़ रुपये ठगे। रिमी ने इस मामले में खार थाने में लिखित शिकायत दी। 29 मार्च को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बिजनेसमैन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
बिजनेसमैन ने कथित तौर पर नए फर्म में निवेश के लिए रिमी सेन से पैसे लिए थे। रिमी ने पुलिस को बताया कि वह व्यास से 3 साल पहले अंधेरी के एक जिम में पहली बार मिली थीं। वे दोनों दोस्त बन गए। रिमी ने आगे बताया कि व्यास ने उनके सामने 40 फीसदी रिटर्न के साथ निवेश की डील सामने रखी थी। जब रिमी पैसे निवेश करने पर राजी हुईं तो उन्होंने एक समझौता किया। जब उन्होंने समय सीमा खत्म होने पर निवेश के पैसे मांगे तो व्यास ने उन्हें अनदेखा करना शुरू कर दिया। वह उनके फोन नहीं उठाता था। बाद में रिमी को पता चला कि व्यास ने कोई बिजनेस ही शुरू नहीं किया।