ACC बैटरी स्टोरेज के लिए 4 और कंपनियों का जल्द होगा ऐलान
एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी स्टोरेज के पीएलआई स्कीम के लिए सरकार अगले एक से दो महीने में 5 वेटलिस्टेड कंपनियों में से 4 कंपनियों के नाम का ऐलान कर सकती है. फिलहाल, 9 योग्य बिडर्स में से 5 बिडर्स को वेटलिस्ट कैटेगरी में रखा गया है. दूसरे फेज में इन पांच वेटलिस्ट कंपनियों में से 4 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. आपको बता दें कि पहले फेज मे रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर, हुंदै ग्लोबल मोटर्स, ओला इलेक्ट्रिक और राजेश एक्पोर्ट्स का चयन किया गया था. इन चार सफल बिडर्स को कुल 50 GWh बैटरी कैपेसिटी के लिए आवंटन किया गया है.वेटलिस्ट कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, (M&M), एक्साइड इंडस्ट्रीज , लार्सन एंड टूब्रो , अमारा राजा , इंडिय पावर कॉरपोरेशन शामिल हैं.