रायसेन में 01 बजे तक 40 प्रतिशत हुए मतदान
भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के तहत दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। प्रदेश के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। कुल 6 हजार 829 मतदान केंद्रों पर 49 लाख 9 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसमें 25 लाख 20 हजार 923 पुरूष, 23 लाख 88 हजार 65 महिला और 292 अन्य मतदाता हैं। दूसरे और अंतिम चरण में पांच नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में मतदान होगा। मतदान ईवीएम के माध्यम से होे रहा है।रायसेन जिले की आठ नगरीय निकायों में बुधवार को 180 पार्षदों को चुनने के लिए एक लाख 90 हजार 856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें तीन नगरपालिका रायसेन, बेगमगंज व मंडीदीप के अलावा पांच नगर परिषद सांची, गैरतगंज, सुल्तानपुर, उदयपुरा व औबेदुल्लागंज शामिल हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए करीब दो हजार मतदान कर्मी व इतनी ही संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रायसेन जिले के आठ नगरीय निकायों में 29.30 फीसदी मतदान सुबह 11 बजे तक हुआ है। दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोट डाले गए।