जोधपुर सेंट्रल जेल में मिले 6 मोबाइल, 3 सस्पेंड
जोधपुर । जोधपुर की सेंट्रल जेल में पुलिस व जेल की तलाशी में छह मोबाइल मिले हैं। इस मामले में जेल महानिदेशक ने तीन जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला यह है कि जोधपुर की सेंट्रल जेल से लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को धमकी मिली थी। इसके बाद जेल डीजीपी के निर्देश पर सेंट्रल जेल की तलाशी ली गई। जोधपुर जेल प्रशासन की ओर से रातानाडा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने गुरुवार रात की तलाशी को लेकर जांच के आदेश भी दिए हैं।
रातानाडा थानाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस, प्रशासन व जेल स्टाफ द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरक, बिस्तर, शौचालय में तलाशी ली गई। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांचने वाले उपकरणों का उपयोग किया गया जिसमें 4 मोबाइल मिले। इनमें एक स्मार्ट फोन है जबकि 3 कीपैड मोबाइल हैं। एक चार्जर भी मिला है। पुलिस इन मोबाइल से किए गए कॉल्स का रिकॉर्ड निकलवा रही है। इस तलाशी अभियान के दौरान जोधपुर उपखंड अधिकारी पंकज जैन, एडीसीपी निशांत भारद्वाज, जेल अधीक्षक राजपाल सिंह व 4 थानों के निरीक्षक शामिल थे।