मप्र में 70 गांवों को कराया गया खाली
मध्य प्रदेश, राजस्थान व ओडिशा में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर होने से लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बांध छलकने लगे तो अधिकतर के सभी गेट खोल दिए गए। इससे मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वर्षा ने इस कदर डराया कि विदिशा के 70 गांवों को खाली करा दिया गया है। मदद के लिए एयर फोर्स से दो हेलीकाप्टर मांगे गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन जिलों में रहने वालों को अलर्ट किया है, जहां नर्मदा-बेतवा नदी बहती है। बांधों के गेट खोले जाने से नर्मदा खतरे के निशान से चार फीट ऊपर बह रही है। बेतवा का भी जलस्तर बढ़ रहा है।