कांग्रेस के 8 MLA करेंगे क्राॅस वोटिंग
जयपुर | राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा पर पलटवार किया है। सचिन पायलट ने कहा कि सुभाष चंद्रा राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बाहर हो जाए तो बेहतर है। राजनीति कोई टीवी सीरियल नहीं है जहां आप तय करते है कि कौन क्या करेगा। पायलट ने कहा कि 10 तारीख को वोटिंग से पहले मुकाबले से बाहर हो जाएं तो बेहतर रहेगा। बेइज्जती झेलने से अच्छा विनम्रता की तरफ झुकना होता है। सुभाष चंद्रा ने बुधवार को कहा कि 30 भाजपा विधायकों के अलावा 12 विधायकों का समर्थन मेरे साथ है। कांग्रेस के 8 विधायक क्राॅस वोटिंग करेंगे। जबकि दूसरी पार्टियों के चार विधायक भी मुझे वोट देंगे। सुभाष चंद्रा ने कहा कि बाड़ेबंदी में शामिल 8 विधायकों ने मुझे वोट देने का वादा किया है। सुभाष चंद्रा ने गहलोत सरकार हमारे 30-40 विधायकों को फोन टैप करवा रही है। इस संबंध में निर्वाचन विभाग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुभाष चंद्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव 2023 की दिशा तय करेगा।