पोस्ट आफिसों से 95 करोड़ का घोटाला उजागर
नई दिल्ली । भारतीय डाक तार विभाग के 23 डाक सर्किल हैं। इनमें करीब ढाई करोड़ बंद या निष्क्रिय खाते हैं। पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर 95 करोड रुपए की धोखाधड़ी इन्हीं बंद खातों के माध्यम से की है। पोस्ट ऑफिस में खोले गए खातों में न्यूनतम रकम नहीं होने अथवा कई वर्षों तक क्लेम नहीं करने पर, इस तरह के खातों से करोड़ों रुपए की यह धोखाधड़ी सुनियोजित तरीके से की गई है।
कैग ने जो रिपोर्ट जारी की है। उसके अनुसार 95 करो रुपए धोखाधड़ी करके अधिकारियों और कर्मचारियों ने निकाल लिए हैं। कैट की यह रिपोर्ट आने के बाद डाक विभाग ने अब इसकी जांच शुरू की है। पोस्ट ऑफिस में जमा रकम के खातों में जब कई वर्षों तक कोई लेन-देन नहीं करता है। उसके बाद अधिकारियोंद्वारा इस तरह के खाते से रकम निकाल कर धोखाधड़ी की जाती है।
डाक विभाग का यह बड़ा घोटाला है। इसकी सीबीआई जांच होने पर ही अरबों रुपए की गड़बड़ी का खुलासा हो सकेगा।