जोमैटो में निवेशकों के 96,600 करोड़ रुपये डूबे
जोमैटो कंपनी के शेयर सोमवार को अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 46 रुपये प्रति शेयर की दर पर चला गया। सोमवार 12 बजकर 18 मिनट पर कंपनी के शेयर फिलहाल 47.90 रुपये प्रति शेयर की दर पर कारोबार कर रहे हैं।सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमैटो के शेयरों के भाव 14% तक गिर गए। कंपनी के प्री आईपीओ शेयर्स में लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही कंपनी के शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के प्रमोटर्स, कर्मचारियों और ऐसे सभी शेयरधारकों जिन्होंने कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2021 को कंपनी का आईपीओ आने के पहले खरीदे थे उनके शेयरों का लॉकइन पीरियड एक साल पूरा होने पर खत्म हो गया है। लॉकइन पीरियड खत्म होते ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। जिससे कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं।