इस साल भोपाल से रवाना हुए थे 1085 हज यात्री


भोपाल । अरब के मक्का शहर में मक्का में गर्मी की लहर के कारण मरने वाले 69 भारतीयों में भोपाल का एक 55 वर्षीय हज यात्री भी शामिल है। मप्र राज्य हज समिति के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि भोपाल निवासी की मौत की पुष्टि की है, इनका नाम मुमताज बताया जा रहा है यह भोपाल से हैं। इसके अलावा जबलपुर से भी एक मौत का मामला सामने आ रहा है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। वारसी ने कहा, हम मौत के कारण के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। बता दें कि यह एमपी से इस साल तीसरी मौत हो सकती है। अधिकारियों ने कहा कि मृतकों के नामों को प्रमाणित करना कठिन काम साबित हो रहा है। उदाहरण के लिए, मुमताज और मुमताज नाम से हज समिति के आंकड़ों पर 45 खोज परिणाम मिले; मुमताजों में से 18 अकेले भोपाल से हैं। बता दें कि इस साल वार्षिक हज यात्रा पर मप्र से 6750, भोपाल से 1085 हज यात्री रवाना हुए थे।
मक्का में हज यात्रा के दौरान जब किसी की मौत हो जाती है तो उससे बाद की प्रक्रिया सऊदी अरब के नियमों के मुताबिक ही होती है। जद्दा स्थित भारतीय दूतावास मारे गए शख्स का वास्तविक डेथ सर्टिफिकेट सीथा उसके परिजनों को भेजता है। गौरतलब है कि, मक्का में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. वहां हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है। भारतीयों के साथ-साथ करीब 600 हजयात्रियों जान गंवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि कई मृतकों में बुजुर्ग भी शामिल हैं।