अलीगढ़।  थाना मडराक क्षेत्र के जंगल में एक युवक का फिरौती को लेकर अपहरण आगरा से कर मारपीट कर घायल कर अपहरणकर्ताओं द्वारा फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु जिला मलखान सिंह अस्पताल मं भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी थाना मजगईन क्षेत्र के गांव मुन्ना पूर्वा निवासी राजा भैया पुत्र रमाशंकर मेहनत मजदूरी करने के लिए आगरा कैंट पर आया था । आधा दर्जन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एकांत जगह में रखा। युवक का कहना था कि मुझे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी ना देने पर मार देने की धमकी दी। युवक की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे अलीगढ़ ले आए और थाना मडराक क्षेत्र किसी फार्म हाउस पर बुरी तरह मारपीट की और कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया। उसी समय अपहरण कर्ताओं का मोबाइल युवक को मिल गया था। जिससे 112 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरण कर्ताओं के चुंगल से निकाल कर जिला अस्पताल ले आई । युवक का कहना है कि अगर आज पैसे नहीं मिलते तो आज उसकी हत्या कर दी जाती।
जानकारी मिलने पर थाना मडराक पुलिस जिला अस्पताल आ गई और युवक से जानकारी कर चली गई और युवक के परिवार जनों को घटना की जानकारी दे दी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती का उपचार शुरू कर दिया है।