आम आदमी पार्टी 18 की बैठक में तय करेगी उम्मीदवार
जयपुर । राजस्थान में अब तक के मुकाबले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब होती आ रही है दोनो पार्टियों के दावों को नवोदित्त राष्ट्रीय पार्टी बनी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लडऩे के ऐलान में प्रदेश की 26 सीटों पर 18 की बैठक के बाद उम्मीदवार तय करने का खुलासा किया है।
ज्ञात रहे कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार चला रही है ऐसे में राजस्थान में उनकी राजनैतिक विकास यात्रा कितनी सफल होगी या नहीं पर आम आदमी पार्टी ने पंजाब, दिल्ली, गुजरात से सटी सीटों पर ज्यादा ध्यान देने की बात स्वीकारी है इसके लिए 25 अगस्त से पहले सूची जारी कर दी जायेगी। आप पार्टी ने गंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, सीकर, जयपुर, अलवर, कोटा, दौसा, चुरू, अजमेर, टोंक और सवाईमाधोपुर जिले की 26 सीटों पर चुनाव लड़ाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए हैं। अगले सप्ताह इन 26 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि हमने कई सीटों पर चुनाव लड़ाए जाने वाले लोगों के नाम तय कर लिए हैं। राजस्थान में हम तीन-चार फेज में विधानसभा उम्मीदवार घोषित करेंगे। राजस्थान की चुनाव तैयारियों को लेकर 18 अगस्त को पार्टी की अहम बैठक होने वाली है। इसके बाद पहली सूची 25 अगस्त से पहले जारी कर देंगे। पार्टी ने तय किया है कि इन 26 सीटों पर चुनाव लड़ाए जाने वाले लोगों को पहले विधानसभा प्रभारी बनाया जाएगा। कम से कम एक माह तक इनको पार्टी की ओर से संगठन विस्तार का काम देकर परफोर्मेंस देखी जाएगी। इसके बाद इनको टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। संभावना है कि 26 में से एक-दो ऐसे लोग जो परफॉर्मेंस में खरे नहीं उतरेंगे उनकी जगह नए नाम भी शामिल हो सकते हैं। मिश्रा ने कहा- राजस्थान में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इंडिया अलायंस को लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए कि हम राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ रहे, बल्कि पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। पंजाब, गुजरात और दिल्ली से लगते राजस्थान के जिलों को पार्टी ने पहली प्राथमिकता में रखा है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इन दोनों राज्यों से जुड़े इलाकों में पार्टी की सरकारों के काम और योजनाओं को लेकर पहले से हो रही माउथ पब्लिसिटी को भुनाने की रणनीति है। वहीं गुजरात में भी पिछले चुनाव में आप पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। यही कारण है कि तीनों राज्यों की सीमाओं से सटे राजस्थान के जिलों में पार्टी अपने लिए ज्यादा संभावनाएं देख रही हैं। इसी लिहाज से पहली सूची में ज्यादातर सीमावर्ती जिलों से जुड़ी सीटों पर फोकस रहेगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी तय किए हैं उनमें नोहर, भादरा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, अलवर शहर, कोटपूतली, गंगानगर, हनुमानगढ़, सादुलशहर, चूरू, झालावाड़, कोटा शहर, सूरतगढ़, निवाई, बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत 26 सीटें शामिल हैं। राजस्थान में अभी आम चुनाव की घोषणा नहीं हुई पर उससे पहले दो राज्यों में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के आला नेतृत्व को राजस्थान में जिन सीटों पर अपनी जीत का भरोसा है उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर राज्य में चुनावी बिगुल तो बजा ही दिया है। हालांकि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने भी दो किश्तों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है पर कांग्रेस और भाजपा जो बारी बारी से प्रदेश में सरकार चला रही है इन दोनो पार्टियों ने अभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है।