कानपुर-लखनऊ में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन
लखनऊ। आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश में छापेमारी की। भ्रष्ट अफसरों के अलग-अलग ठिकानों पर आईटी रेड पड़ी। इसमें केवल लखनऊ या कानपुर नहीं बल्कि दिल्ली और कोलकाता के भी कई ठिकाने शामिल हैं। सरकारी योजनाओं में सेध लगाकर भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों के खिलाफ बड़ी छापेमारी हुई। तीन दिन से चल रही कार्रवाई में शनिवार को भी कई ठिकानों पर रेड डाली गई। यूपी के शहरों समेत अन्य राज्यों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने रेड डाली। यूपी के अधिकारियों में उद्योग और उद्यमिता विभाग के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने तीन दिनों से यूपी समेत अन्य राज्यों में रेड डाली थी। इस सर्च अभियान को ‘ऑपरेशन बाबू साहेब’ का नाम दिया है। इसके तहत उन आरोपी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जो सरकारी योजनाओं में घोटाले कर रहे हैं। ऐसे अफसरों में यूपी के वरिष्ठ नौकरशाह जैसे उपायुक्त राजेश यादव, प्रवीण सिंह, उद्योग विभाग के एक मैनेजिंग डायरेक्टर आदि के नाम शामिल हैं। लखनऊ, कानपुर के साथ ही इन अफसरों के दिल्ली और कोलकाता स्थित ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। यादव के कंपनी बाग चौराहा स्थित आवास पर भी रेड मारी गई।