मेट्रो समेत कई अस्पतालों पर कार्रवाई
आयकर विभाग की 20 से अधिक टीमों ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो समेत कई निजी अस्पतालों पर छापे मारे। देर रात तक जारी कार्रवाई में जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए गए। अस्पताल मालिकों के आवास पर भी तलाशी ली गई।दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ वर्षों से कई कॉरपोरेट अस्पताल खुले हैं।अधिकारियों के मुताबिक कोरोना से उबरने के बाद अस्पतालों ने इलाज काफी महंगा कर दिया।विदेश से आने वाले मरीजों से ज्यादा राशि वसूलते हैं,जबकि कागजों में यह रकम कम दिखाई जाती है। इससे करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।आयकर विभाग की 20 से अधिक टीमों ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो समेत कई निजी अस्पतालों पर छापे मारे।