अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की मौसमी बीमारियों की समीक्षा
जयपुर। अति मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में मौसमी बीमारियों मलेरिया-डेंगू की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने इन बीमारियों वाले अधिकतम हाई रिस्क जिलों कोटा एवं बाड़मेर में राज्य स्तरीय टीमें भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि बाड़मेर, कोटा, पाली, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ इत्यादि जिलों में विगत सप्ताह में मौसमी बीमारियों मलेरिया व डेंगू के केसेज में वृद्धि हुई हैं। उन्होंने इन हाई रिस्क जिलों में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं आवश्यक उपचार सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिलों के जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करवायी जाएगी। उन्होंने इन जिलों में नोटिफाईबल डिजीज एक्ट के प्रावधानों के अनुसार पानी भराव वाले क्षेत्र नगर निगम व नगर परिषद का सहयोग लेकर जागरूकता, आवश्यक चालान कार्यवाही, पॉजिटिव रोगियों को स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार उपचार सेवाएँ सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं।