अमूल दूध के बाद सांची दूध के दाम भी बढ़े
भोपाल । मदर डेयरी के ब्रांड अमूल दूध के बाद अब सांची ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रदेश के दूध उपभोक्ताओं पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने सांची के फुल क्रीम गोल्ड, स्टेंडर्ड, टोंड, डबल टोंड, चाह और चाय स्पेशल दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी कर दी है। यह कदम एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड से मंजूरी मिलने के बाद उठाया गया है। दुग्ध संघ की ओर से गुरुवार को इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया। सांची दूध की नई दरें 20 अगस्त से लागू होंगी। बता दें कि इससे पहले अमूल भी अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा चुका है। भोपाल दुग्ध संघ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सांची फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर पैकेट 29 के बजाय अब 30 रुपए में मिलेगा। इसी तरह, एक लीटर पैकेट के दाम 57 से बढ़ाकर 59 रुपए कर दिए गए हैं। सांची का आधा लीटर स्टैंटर्ड दूध (शक्ति) 27 के बजाय अब 28 रुपए में मिलेगा, टोंड दूध (ताजा) के रेट 24 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिए गए हैं। डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 22 से बढ़ाकर 23 रुपए कर दी गई है। वहीं, चाय स्पेशल दूध का एक लीटर का पैकेट 47 के बजाय अब 49 रुपए में मिलेगा और चाह दूध की कीमत 52 रुपए से बढ़कर 54 रुपए हो गई है। दूध के दाम बढने से आम उपभोक्ताओं पर एक बार फिर महंगाई की मार पडने वाली है। उपभोक्ता पहले से ही हर क्षेत्र में महंगाई की मार से परेशान है।