दो साल बाद एक साथ हजारों लोगों ने पढ़ी नमाज
रायपुर । कोरोना काल में दो साल तक पवित्र रमजान महीना को सादगी से मनाया गया था। मस्जिदों में केवल पांच लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति थी। इस साल महामारी की स्थिति सामान्य हो जाने से नियमों की सारी बंदिश हटा दी गई। मंगलवार को सुबह से मुस्लिम समाज के घर घर में ईद की तैयारियां शुरू हो गई। नए कपड़े पहनकर परिवार के पुरुष, बच्चे, युवा नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों की ओर निकल पड़े।सबसे पहली नमाज बैजनाथपारा स्थित मदरसा में पढ़ी गई। नमाज पढ़कर परिवार, समाज, प्रदेश, देशवासियों की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।मदरसा में नमाज के बाद हर 15 से 30 मिनट के बीच राजधानी के अलग अलग मस्जिदों में नमाज अता की गई। मुख्य नमाज लाखेनगर स्थित ईदगाह मस्जिद मैदान में पढ़ी गई।