अंतरिक्ष की उड़ान भर सकेंगे हवाई जहाज
न्यूजीलैंड । न्यूजीलैंड की कंपनी डॉन एरोस्पेस 1 दिन में कई बार 100 किलोमीटर ऊपर तक अंतरिक्ष में जाने और आने लायक मिनी एयरक्राफ्ट तैयार कर रही है। कंपनी ने एमके 2 आरोरा नाम के सब आर्बिटल स्पेस प्लेन ने राकेट से संचालित टेस्ट फ्लाइट पूरी कर ली है।
कंपनी ने दावा किया है कि रिमोट से चलने वाला यह री-यूजेबल राकेट प्लेन, रनवे से उड़ान भरकर दिन में कई बार अंतरिक्ष की यात्रा कर सकेगा। कंपनी का दावा है कि प्रति फ्लाइट इस का खर्च लगभग 50000 डॉलर होगा,जो भारतीय मुद्रा में लगभग 42 लाख रुपए है।