जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान का बजट आमजन की उम्मीदों का बजट है। प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। बजट में अजमेर का विकास भी प्राथमिकता है। अजमेर के चारों ओर जल्द रिंग रोड की योजना बनेगी। इसके लिए बजट में 3 करोड़ की राशि से डीपीआर बनाने की घोषणा की गई है। रिंग रोड बनने से एक तरफ जहां शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी वहीं शहर का पर्यटन और औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। इसी तरह अन्य विकास कार्य भी आमजन को राहत देंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रातीडांग में कल्पवृक्ष के पास 1.80 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि इस उच्च जलाशय से रातीडांग ईदगाह प्रथम व ईदगाह द्वितीय, किसान कॉलोनी, अरावली विहार, आसपास की लगभग 50 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। लम्बे समय से यहां पानी के प्रेशर की समस्या थी। उच्च जलाशय के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पूरे प्रेशर से पेयजल उपलब्ध होगा। यह कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। यह उच्च जलाशय का निर्माण कार्य होने से 4 जोन की जलापूर्ति एक जोन में हो सकेगी। इससे दैनिक जलापूर्ति अन्तराल 48 घण्टे से भी कम में किया जाना सम्भव हो सकेगा।