7 अगस्त से उड़ान भरेगी अकासा एयर
अगस्त से राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर उड़ान भरने वाली है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। नई एयरलाइन अकासा एयर ने शुक्रवार को कहा कि वह बोइंग 737 मैक्स विमान का उपयोग कर 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली कमर्शियल उड़ान शुरू करेगी।कंपनी ने कहा कि उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। यह 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ऑपरेट होगी। इसके साथ ही 28 साप्ताहिक उड़ानों पर यह 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर ऑपरेट होगी।कंपनी दो 737 मैक्स विमानों के साथ कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआती करेगी। बोइंग ने एक मैक्स विमान की डिलीवरी की है और दूसरे की डिलीवरी इस महीने के अंत में होने वाली है। अकासा एयर के को-फाउंडर और सीईओ प्रवीण अय्यर ने कहा, "हम मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ परिचालन शुरू करते हैं।" उन्होंने कहा, "हम अपने नेटवर्क को फेजवाइज बढ़ाएंगे। अधिक शहरों को कनेक्ट करेंगे।