अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया मिलकर करेंगे मिसाइल रक्षा अभ्यास
वाशिंगटन । संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया अब एक साथ रक्षा अभ्यास करेंगे। तीनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों को रोकने और जवाब देने के लिए मिसाइल रक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यासों को नियमित करने पर चर्चा की। उन्होंने संयुक्त बयान में कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप और व्यापक क्षेत्र पर सुरक्षा वातावरण के आकलन का आदान-प्रदान करने के साथ-साथ त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग को गहरा करने के ठोस तरीकों पर परामर्श करने के लिए वाशिंगटन डीसी में कल आयोजित 13वीं रक्षा त्रिपक्षीय वार्ता में यह घोषणा की गई थी। तीन देशों के प्रतिनिधियों ने उत्तर कोरिया से सभी अस्थिर करने वाली गतिविधियों को तुरंत रोकने का आग्रह किया और पुष्टि की कि यदि उसकी तरफ से परमाणु परीक्षण आयोजित किया जाता है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक मजबूत और दृढ़ प्रतिक्रिया के साथ मुलाकात होगी। तीनों देशों की तरफ से ये प्रतिक्रिया उत्तर कोरिया की घोषणा के बाद आई है। उसने एक नई ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है।