कक्षा नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से
भोपाल । प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों में नौंवी की परीक्षा 20 मार्च से पांच अप्रैल तक और 11वीं की 20 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगी। नौवीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, वहीं 11वीं का पहला पेपर संस्कृत का होगा। परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश और समय-सारिणी जारी कर दी है।दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कार्य 13 से 25 मार्च तक संपन्न करानी है। इसी तारीख के बीच प्राचार्यों को अपनी सुविधा अनुसार प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कराना है। नौवीं में प्रायोगिक विषयों में 75 अंक का पेपर और प्रैक्टिकल 25 अंक होगा, बाकी विषय 80 अंक का पेपर व प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का होगा। 11वीं में प्रायोगिक विषय 70 अंक का पेपर और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। सामान्य विषयों में 80 अंक का लिखित और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। 1.45 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अपने निर्देशन में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।