2-एमपी एयर स्क्वाड्रन का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप शुरू
भोपाल : 2-एमपी एयर स्क्वाड्रन का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप एक जून से बंसल कॉलेज, कोकता भोपाल में शुरू हो गया है। भोपाल एनसीसी ग्रुप का साल का यह पहला कैंप है, जिसे एयर स्क्वाड्रन के द्वारा आयोजित किया गया है। इस 10 दिवसीय कैंप में कैडेट्स को आगामी वायु सैनिक कैंप के साथ अन्य राष्ट्रीय स्तर के कैम्प की तैयारी और टीम का चयन भी किया जाएगा। कैंप में 500 कैडेट्स के साथ एनसीसी के स्टॉफ और अधिकारी भाग ले रहे है।
कैंप के शुभारंभ अवसर पर कैंप कमांडेंट विंग कमांडर एन. एस. पवार ने कैंप में शामिल सभी कैडेट्स का स्वागत किया। कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कैंप में कैडेट्स को फ्लाइंग और फायरिंग के प्रशिक्षण की जानकारी भी दी गई। विंग कमांडर श्री पवार ने बताया कि कैंप 10 जून 2022 को समाप्त होगा।