ओडिशा में एक और रेल हादसा, बरगढ़ में बेपटरी हुई मालगाड़ी
बरगढ़ । ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट के बाद 51 घंटों के भीतर ही रेलवे ने यातायात बहाल कर कर दिया। इस बीच एक और रेल हादसे की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। अच्छी बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचन नहीं है। पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ। इससे पहले रविवार रात पहली मालगाड़ी को बालासोर में प्रभावित जगह से गुजारा गया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। उन्होंने गुजरती ट्रेन को नमन भी किया। इसके बाद सोमवार सुबह पहली यात्री ट्रेन भी गुजरी। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजरती, लेकिन रफ्तार बहुत धीमी रही।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीती रात भी घटनास्थल पर मीडिया से बात की। इस दौरान लापता लोगों के बारे में बात करते हुए वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लापता लोगों के परिवार के सदस्य उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ सकें...हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है।' दो दिन से घटनास्थल पर कैंप कर रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में सबसे पहले मालगाड़ी को गुजारा गया। बालेश्वर एवं भद्रक स्टेशन के बीच बहानगा में शुक्रवार की शाम लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस के टकराने के बाद यह हादसा हुआ था।