बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की बैठक 23 अप्रैल को
इस बैठक में सात अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिसमें विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट मैच और मैच की मेजबानी की फीस का मुद्दा भी शामिल है। इनमें साहा का मुद्दा सबसे अहम है, जिसे बीसीसीआई अब खत्म करना चाहती है। इस मीटिंग में जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और साहा के आरोपों पर फैसला किया जाएगा। साहा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद खासा बवाल हुआ था।
इस मीटिंग के दौरान साहा के अलावा रणजी ट्रॉफी के नॉक आउट मैचों के लिए मैदान तय किए जाएंगे, जो आईपीएल खत्म होने के बाद आयोजित होगा। इसके अलावा मैचों की मेजबानी के लिए दी जाने वाली फीस में बढ़ोत्तरी हो सकती है। यह बढ़ोत्तरी कई दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए होगी।