भोपाल के आर्चबिशप ने ईद उल फितर की शुभकामनायें दी
भोपाल आर्चबिशप ए.ए.एस. दुरईराज एस.व्ही.डी ने भाईचारे का पैगाम देते हुए शहर काजी जनाब मुश्ताक़ अली नदवी को ईद त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें दी। आर्चबिशप ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि - ईद का त्यौहार खुशियां और मेल मिलाप का सन्देश लेकर आता है। यह त्यौहार सामाजिक एकता को प्रबल करने के साथ भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। मुस्लिम धर्मावलम्बी 30 दिनों के रोजे रखने और इन दिनों विशेष रूप से परोपकार के कार्य करने के बाद यह पर्व मनाते हैं। अंत में एक दुसरे को मिठाईयां बांटकर खुशियां बांटी जाती है। यह अच्छाई और बुराई, प्रकाश और अंधेरें में फर्क करने का समय होता है। यह अंधेरे पर विजय पाने का अवसर है।
पी.आर.ओ. फा. मारिया स्टीफन ने भी मुस्लिम भाइयों को त्यौहार की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि - ‘‘इतिहास के शुरूआत से ही बलिदान और आत्मत्याग के कई उदाहरण हैं, यह ईश्वर के प्रति मनुष्य की आज्ञाकारिता के चिन्ह को दर्शाता है। इसी प्रकार मुस्लिम समुदाय का यह 30 दिवसीय उपवास काल और ईद का त्यौहार ईश्वर के प्रति उनकी आज्ञाकारिता और वफादारी को इंगित करता है। मैं सबको ईद की हार्दिक शुभकामनायें देता हूं।