आस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडानल्ड कोरोना पाजिटिव हुए
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड कोविड पाजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण वो 7 जून से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाएंगे। मंगलवार दोपहर को किए गए जांच में वो पाजिटिव पाए गए। इस कारण वो टीम के बाकी सदस्यों के साथ श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान नहीं भर सकेंगे। उन्हें अब 7 दिनों के लिए मेलबर्न में क्वरंटाइन रहना होगा।आस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से यह जानकारी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा गया है कि "रेस्ट अप कोच। 7 दिन बाद दोबारा मैकडानल्ड के टीम ज्वाइन करने तक माइकल डि वेनुटो ऑस्ट्रेलियाई मेंस टी20 टीम के कोच होंगे।"मैकडानल्ड्स के लिए बतौर कोच श्रीलंका दौरा उनका पहला असाइनमेंट था। नए जुड़े सहायक कोच डेनियल विटोरी और आंद्रे बोरोवेक दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मैकडॉनल्ड्स के साथ काम करेंगे।मैकडानल्ड्स के न जाने का मतलब है कि सहायक कोच माइकल डी वेनुटो 7 जून से शुरू हो रहे टी20 मैच में टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उम्मीद है कि वो दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे जो उसी मैदान पर 8 जून को खेला जाना है।