Axis Bank सिटी बैंक के कंज्यूमर कारोबार को करेगा टेकओवर
प्राइवेट सेक्टर का बैंक एक्सिस बैंक सिटी बैंक के कंज्यूमर कारोबार को टेकओवर करने जा रहा है। इस डील को लेकर आज यानी बुधवार को घोषणा हो सकती है। एक्सिस बैंक ने सिटी इंडिया के रिटेल कारोबार को टेकओवर कर लिया है। इस डील की आधिकारिक घोषणा आज की जाएगी। यह डील लगभग 2 बिलियन डॉलर का है। इस खबर के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। एक्सिस बैंक के शेयर 3.61 पर्सेंट की तेजी के साथ 764.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
पिछले साल अप्रैल में सिटीग्रुप ने कहा था कि वह भारत सहित 13 देशों में कंज्यूमर कारोबार से बाहर निकल जाएगा। भारत के अलावा यह बैंक ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम में रिटेल कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया था। सिटी बैंक सिंगापुर, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात और लंदन में चार फंड केंद्रों पर केंद्रित है।