बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला
जयपुर । सीकर जिले के बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 2024 परवान पर है 11 दिवसीय मेले का आज चौथा दिन है. मेले में दिन प्रति दिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. श्याम नगरी के चारों तरफ जहां केसरिया ध्वज लहरा रहे हैं तो हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से पूरी खाटू नगरी गुंजायमान है. और हर कोई बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर नजर आ रहे है। देश के कोने-कोने से श्याम भक्त खाटूनगरी पहुंच रहे है रींगस से खाटूधाम पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंच रहे है. और बाबा श्याम के दर्शन कर खुशहाली की कामना मांग रहे है. वहीं उधर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों के लिए दर्शन की समुचित व्यवस्था की है. इस बार श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने श्याम भक्तों को बेहतरीन दर्शन कराने के लिए अनेक नवाचार किए है। इस बार लक्खी मेले में सुरक्षा के लिहाज से 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नौ सेक्टर बनाए गये हैं, जिनमें एक जांच अधिकारी, नौ सेक्टर के नौ प्रोटोकॉल अधिकारी तैनात हैं, जो 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. साथ ही मेला क्षेत्र की 15 से ज्यादा ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. जबकि 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।