कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ेंगे बाबर आजम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ रिशेड्यूल तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को मुल्तान में खेलना है। विंडीज की टीम सीरीज के लिए सोमवार को ही पाकिस्तान पहुंची है। अपने नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम इस बार इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद से पिछले 31 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है और ऐसे में टीम के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है। वेस्टइंडीज के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास भी इस सीरीज में इतिहास में रचने का मौका होगा। बाबर इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बाबर आजम अगर वनडे सीरीज में 98 रन और बनाते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बाबर ऐसा करते ही विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में 1000 रन सबसे तेज बनाए हैं। उन्होंने केवल 17 पारियों में ही 1000 रन बतौर कप्तान पूरे कर किए थे। बाबर ने बतौर कप्तान वनडे में अब तक 12 पारियों में कुल 902 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब बाबर के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।