हाथरस कांड के बाद बागेश्वर बाबा की लोगों से अपील
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। हर खास मौकों पर छतरपुर में बागेश्वर धाम जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ है कि जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद अपने भक्तों को बागेश्वर धाम न आने की अपील की है। इसे लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यो कहा है। आपको बता दें दरअसल मंगलवार की शाम यूपी के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी किया है। दरअसल 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है और इस अवसर पर धाम की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने श्रद्दालुओं से अपने कार्यक्रम को लेकर एक अपील की है। वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, चार जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं। 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। हमारी एक प्रार्थना है कि आप लोग हमारी अपील मानें तो हमें अपार प्रशंसा होगी।’ इस वीडियो में उन्होंने घर पर ही रहकर उत्सव मनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपील की, कि लोग अपने घर से ही उत्सव मनाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं। हाथरस की घटना से पहले पंडित धीरेंद्र सिंह शास्त्री के जन्मदिवस की तैयारियां जोरो से चल रही थीं। उनके जन्म दिवस की संध्या पर भजन कीर्तन का प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें मनोज तिवारी और कई बड़े लोग शिरकत करने वाले थे। इस दौरान लाखों लोगों के जमा होने की खबरें सामने आ रही थी। जिसका अनाउंसमेंट खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 2 जुलाई की दोपहर को कई हजार भक्तों की भीड़ के बीच में किया था।
21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर 40 ऐकड़ में बनेगा कथा का मैदान
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी गुरु पूर्णिमा जो 21 जुलाई को है, उसमें योजनाबद्ध तरीके से और व्यापक मैदान रखा जाएगा। उस अवसर पर सभी भक्तों का स्वागत किया जाएगा। शास्त्री ने कहा कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से 4 जुलाई को आने वाले सभी प्रियजन अपने घर से उत्सव मनाएं। बागेश्वर धाम की व्यवस्थाएं डबल की गई थीं, लेकिन स्थिति बदल गई है। उनका उद्देश्य है कि बुजुर्गों को परेशानी न हो, कोई बीमार न पड़े, धक्का मुक्की न हो, पीड़ा और सभी सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि वे गुरु पूर्णिमा की तैयारी कर लें, मौके पर भक्तों का इंतजार करेंगे। इस अवसर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि 4 जुलाई को मेरा जन्मदिन है। इसके पहले आज ही मुझे मोबाइल पर विश कर दो। पंडित धीरेंद्र शास्त्री 4 जुलाई को 27 साल के हो जाएंगे। 1996 में उनका जन्म हुआ था। ऐसे में उन्होंने बारिश के मौसम और बढ़ती भीड़ को देखते हुए बागेश्वर धाम न आने की अपील की है। ताकि हाथरस जैसा हादसा न हो।