श्रीलंका की जगह बांग्लादेश को मिल सकती है एशिया कप की मेजबानी
एशिया कप 2022 का आयोजन अगस्त और सितंबर के महीने में होना है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी पर संशय बना हुआ है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले श्रीलंका को इसकी मेजबानी दी थी, लेकिन यहां चल रहे आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के बीच किसी दूसरे देश में एशिया कप के आयोजन की बात हो रही है। श्रीलंका में आर्थिक संकट को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी के दूसरे विकल्पों की तलाश शुरू कर दी। भारत और पाकिस्तान पहले ही इस रेस से बाहर हैं। ऐसे में बांग्लादेश को एशिया कप 2022 की मेजबानी दी जा सकती है।
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से होगी और 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ही दो सबसे बड़ी टीमें होती हैं, लेकिन इन दोनों देशों के बीच लंबे समय से राजनीतिक तनाव जारी है और रिश्ते काफी खराब हैं। इसी वजह से ये दोनों देश एक दूसरे के यहां जाकर नहीं खेल सकते और दोनों ही एशिया कप की मेजबानी नहीं कर सकते। ऐसे में बांग्लादेश के अलावा यूएई और ओमान इस टूर्नामेंट की मेजबानी के दो विकल्प हैं। इन दोनों देशों में गर्मी के समय तापमान बहुत ज्यादा होता है। इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल यहां भी एशिया कप का आयोजन नहीं कराना चाहेगा। ऐसे में बांग्लादेश एशिया कप की मेजबानी के लिए सबसे उचित विकल्प है।