चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज यानी बुधवार को ही निपटा लें क्योंकि गुरुवार से रविवार तक यानी 18 अगस्त से 21 अगस्त तक बंद रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि इन दिनों में बैंक के काम के लिए घर से निकलने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप जिस शाखा पर जाने के लिए घर से निकल रहे हैं वह खुला भी है या नहीं। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो पता चला आप बैंक शाखा पर पहुंच गए और वहां पर ताला लटका नजर आए।बता दें कि 18 अगस्त यानी गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उड़ीसा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 19 अगस्त को शुक्रवार के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।