बीसीसीआई का होली एवम रंगपंचमी मिलन समारोह
शहर के व्यापारी बंधु उत्साह के साथ हुए सम्मिलित
भोपाल शहर की विभिन सामाजिक एवम व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने खेली फूलो की होली चंदन का तिलक से किया बीसीसीआई पदाधिकारियो ने अतिथियों एवम व्यापारी बंधुओ का स्वागत सांस्कृतिक संध्या एवम स्नेहभोज के साथ पूर्ण उत्साह के साथ हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि मा.चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी एवम उनकी टीम की प्रशंसा, सदैव व्यापारी हितों एवम ग्राहक सुविधाओं हेतू सक्रियता से कार्य कर रही बीसीसीआई की वर्तमान कार्यकारिणी भोपाल शहर के साथ प्रदेश भर के व्यापारी बंधुओ की समस्याओं के समाधान के लिए हम संकल्पित है अपने शुभकामना संदेश मे मा मंत्री जी ने भोपाल के व्यापार-व्यवसाय संवर्धन एवम विकास के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष जी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया गया
कार्यक्रम में श्री किशन सूर्यवंशी जी,नगर निगम अध्यक्ष, श्री सुमित पचौरी जी,जिलाध्यक्ष, भाजपा,पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा जी,बीडीए अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन सोनी जी, श्री मनमोहन अग्रवाल जी,भोपाल उत्सव मेला समिति अध्यक्ष, श्री कैलाश मिश्र जी,जिलाध्यक्ष ,कांग्रेस,भोपाल श्री सुनील सूद जी,पूर्व महापौर, श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी,सांसद, दिल्ली,,श्री राहुल कोठारी जी,प्रदेश मंत्री,भाजपा, श्री आरिफ अकील जी,विधायक, श्री चेतन जी,वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री मो. सरवर जी,पार्षद श्री पी सी कोठारी जी,जिला बार अध्यक्ष, श्री संतोष साहू जी,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष,श्री प्रमोद जैन जी हिमांशू विशेष अतिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे
बीसीसीआई अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली जी, उपाध्यक्ष श्री सुनील जैन जी श्री अरविंद जैन जी महामंत्री श्री आदित्य जैन जी कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार बांगड़ जी, मंत्री श्री सुनील सिंघई जी श्री प्रदीप अग्रवाल जी सह कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप सेवानी जी प्रवक्ता श्री अजय देवनानी एवम समस्त कार्यकारिणी ने सभी का आत्मीय आभार प्रगट किया