बीसीसीएल बस कंडक्टर को एनसीसी कैडेट से किराया मांगना पडा भारी
भोपाल। राजधानी मे बीसीसीएल बस मे सवार एनसीसी कैडेट से बार-बार पूरा किराया मांगना कडंक्टर को महंगा पड गया। आरोपी ने उसे दो बार मे किराया तो दिया, लेकिन गुस्से मे उसपर बस के भीतर ही जमकर मुक्के बरसा दिय ओर फरार हो गया। घटना मंगलवार की बताई गई है, जो बस मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। फरियादी बस कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने पुलिस से की गई शिकायत मे बताया कि उसकी बस अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल के बीच चलती है। इसी दौरान बोर्ड ऑफिस चौराहे से एक एनसीसी कैडेट सवार हुआ जिसे कंट्रोल रूम जाना था। प्रदीप ने उससे किराये के 15 रुपये देने को कहा। आरोपी ने पहले तो उसकी बात को अनसुना कर दिया ओर उठकर दूसरी सीट पर बैठ गया। बस जेल रोड पर पहुचीं ओर कैडेट का स्टॉप नजदीक आने पर उसने दोबारा उससे किराया देने को कहा। इस बार आरोपी ने उसे दस रुपए दिए। बाद मे मांगने पर उसने पॉच रुपये ओर दे दिए। इसके बाद बस जैसै ही कंट्रोल रूम के पास पहुंची तब अचानक कैडेट ने कंडक्टर पर हमला कर लात-घूंसों से मारपीट शुरु कर दी, ओर बस रुकते ही उतरकर बाहर भाग गया। फरियादी की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।