बेंगलुरु ब्लास्ट के संदिग्ध की बेसबॉल टोपी मिली? संदिग्ध की नहीं हुई पहचान
बेंगलुरु। बेंगलुरु ब्लास्ट की ताजा तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि संदिग्ध व्यक्ति बिना टोपी और मास्क के बस में यात्रा कर रहा है। संदिग्ध की बेसबॉल वाली टोपी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक मस्जिद के करीब से बरामद की है। ऐसे में संदिग्ध की खोज और मामले की जांच एनआईए के लिए चुनौती बनी हुई है।
बेंगलुरु ब्लास्ट पर सामने आ रहीं नई तस्वीरों को लेकर सूत्रों ने दावा किया है कि संदिग्ध जो टोपी पहने हुए सीसीटवी फुटेज में दिखाई दिया है, वह बेसबॉल वाली टोपी एक मस्जिद के करीब से मिली है। वहीं सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु विस्फोट के संदिग्ध ने काम को अंजाम देने के बाद टोपी फेंक कर अपने कपड़े भी बदल लिए होंगे, ताकि वह आसानी से गायब हो सके। गौरतलब है कि 1 मार्च के सीसीटीवी ट्रेल के माध्यम से वीडियो फुटेज सामने आए थे, जब बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में द रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट में 9 लोग घायल हो गए थे। इन फुटेज में एक बस स्टॉप पर एक सार्वजनिक बस में संदिग्ध को आते हुए देखा गया। इसके बाद वह कैफे में एंट्री करता हुआ नजर आया और चंद मिनट बाद ही वह बाहर निकलता दिखा है। इसके बाद वह करीब एक किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर एक बस स्टॉप पर पहुंचता दिखाई दिया है। यह तमाम गतिविधियां कैमरे में कैद हुईं, जिस पर जांच की गई, लेकिन संदिग्ध की शिनाख्त और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके चलते एनआईए ने संदिग्ध के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी कर दी है।