प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर भोपाल निगम सख्त
भोपाल । फायनेंशियल इंडिंग ईयर (वित्तीय समाप्ति वर्ष) में टैक्स वसूली के लिए नगर निगम सख्त हो गया है। बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती से वसूली की जा रही है। टैक्स नहीं पटाने वाले बड़े संस्थान, दुकान संचालकों के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम भोपाल भी सख्ती बरत रहा है। निगम ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है।
राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वालों पर अब नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। 1.18 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर नगर निगम ने एमपी नगर में एक बिल्डिंग पर ताला जड़ दिया है। इसी तरह बकायादारों 36 दुकानों पर भी नगर निगम प्रशासन ने तालाबंदी की कार्रवाई की है। बड़ी राशि बकायादारों से वसूली के लिए निगम तालाबंदी की कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने खुद मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई कराई है। तालाबंदी के साथ गेट पर नोटिस भी चस्पा किए गए है। निगम प्रशासन ने सभी बकायादारों से कार्रवाई और अधिभार से बचने के लिए मार्च तक टैक्स जमा करने कहा है। मार्च के बाद टैक्स जमा करने पर अधिभार लगेगा।