सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट
शादी के इस सीजन में सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है। पिछले एक सप्ताह में सोना 1000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है। वहीं, सप्ताहभर में चांदी की कीमत में 2,255 रुपये की गिरावट देखी गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक (9-13 मई) में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 9 मई 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 51479 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 13 मई (शुक्रवार) को 50465 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,014 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। वहीं, एक चांदी की कीमत 9 मई को 61361 रुपये थी जो 13 मई को 2255 रुपये घटकर 59106 रुपये प्रति किलो पर आ गई।