आधार नंबर के बाद बनेगा बर्थ सर्टिफिकेट
नई दिल्ली । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की कई राज्यों में आधार लिंक बर्थ सर्टिफिकेट सेवा शुरू कर चुकी है। जिन राज्यों में अभी यह सेवा शुरू नहीं हुई है। उन राज्यों में भी यह सेवा जल्द शुरू होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की इस सेवा में शिशु के जन्म होते ही उसका आधार कार्ड बन जाता है। आधार कार्ड के नंबर के साथ ही स्थानीय निकाय, जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं। नवजात के चेहरे का फोटो लेकर उसका आधार कार्ड तैयार किया जाता है। बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए अब आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। जल्द ही बिना आधार नंबर के बर्थ सर्टिफिकेट जारी नहीं हो सकेंगे।