बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट जारी
बिटकॉइन की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। बिटकॉइन बुधवार को 2 प्रतिशत गिरकर 23,000 डॉलर के निशान से नीचे रहा।आज वर्ल्ड क्रिप्टोकरेंसी का बाजार कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान के ऊपर रहा। हालांकि इसमें पिछले 24 घंटे में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 1.11 ट्रिलियन डॉलर पर बना रहा। वहीं बुधवार को दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी गिरावट देखी गई। ईथर की कीमत आज 6 प्रतिशत गिरकर 1,587 डॉलर रही।डॉग कॉइन की कीमत 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 0.06 डॉलर और शीबा इनु 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 0.000012 डॉलर पर बनी रही। दूसरी ओर एक्सआरपी, सोलाना ,बीएनबी, लिटकॉइन,स्टेलर,चैनलिंक जैसी डिजिटल करेंसी के मूल्यों में भी पिछले 24 घंटे में गिरावट देखी गई।