भाजपा प्रत्याशी भोले ने नामांकन पूर्व आनंदेश्वर धाम में किए दर्शन
कानपुर । यूपी में भाजपा प्रत्याशियों को अपनी जीत के लिए योगी-मोदी के साथ-साथ साधु संन्यासियों की कृपा भी जीत के लिए चाहिए। इसी वजह से कानपुर में अकबरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए देवेंद्र सिंह भोले ने अपने नामांकन से पहले आनंदेश्वर धाम में दर्शन किए और उसके बाद एक सभा में शामिल हुए। जहां साधु संन्यासियों को माला पहनकर उनके चरणों में साष्टांग प्रमाण किया और फिर जुलूस लेकर नामांकन करने पहुंचे।
देवेंद्र सिंह भोले की सभा में बीजेपी विधायक और कानपुर शहर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी शामिल थे। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने अपनी सभा में सबसे आगे कुर्सी पर बैठे सभी साधु संन्यासियों को एक-एक करके माला पहनाई उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। फिर उन्होंने मंच से कहा कि योगी और मोदी जी ने देश की जनता के लिए जिस तरह काम किए हैं उन्हीं को आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य है। बाबा आनंदेश्वर की कृपा और योगी और मोदी जी के आशीर्वाद से मुझे जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा। अकबरपुर लोकसभा से त्याशी देवेंद्र सिंह भोला इसके पहले भी भाजपा की तरफ से इसी संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं।