कांग्रेस समर्थित सदस्यों को परेशान कर रही है भाजपा : कांग्रेस
भोपाल । प्रदेश में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस समर्थित सदस्यों को परेशान कर रही है। भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया है। यह आरोप कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने लगाया। नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के चुनाव में हार का सामना करने के बाद अब भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके जिला पंचायत अध्यक्ष अपना बनवाने के लिए कांग्रेस समर्थित सदस्यों को परेशान कर रही है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और उनके परिवारजनों के विरुद्ध झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात करके डराया जा रहा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि भोपाल जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित आठ सदस्य जीते हैं। दस सदस्यीय जिला पंचायत में बहुमत कांग्रेस के साथ है लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए तीन जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर झूठे प्रकरण बनवाए गए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर के बेटे अश्विन नागर की खदान चालू नहीं है और न ही उन्हें खदान चलाने की अनुमति मिली है पर 13 लाख 20 हजार रुपये का नोटिस दिया गया है।इसी तरह उनके दूसरे बेटे अमित नागर को खनन संबंधी एक झूठे मामले में फंसाकर दो लाख रुपये का नोटिस दिया गया है। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के ऊपर घर से कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के लिए जाति सूचक शब्द का उपयोग करने का प्रकरण बनाने की बात कही जा रही है। इसी तरह एक दिन पहले रैगांव में कांग्रेस प्रत्याशी को जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र कलेक्टर ने दिया और देर रात उसे निरस्त कर दिया। कांग्रेस समर्थित सदस्यों को प्रलोभन और धमकी दी जा रही है लेकिन पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हैं और डरने वाले नहीं हैं।जिला पंचायत सदस्य रश्मि भार्गव के पति अवनीश भार्गव को हरिओम स्टोन क्रेशर चलाने के झूठे मामले में उनकी जमीन जब्त करने का नोटिस भेज दिया गया है। जबकि, वास्तविकता यह है कि यह स्टोन क्रेशर रश्मि भार्गव का है ही नहीं।