लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बनाई कार्ययोजना
जयपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी कैंपेन को गति देते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल की अध्यक्षता में एस. सी. मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित की गई। इसमें अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा किए जाने वाले तीन प्रमुख अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके सफल क्रियान्वयन की कार्य योजना बनाई गई।
बैठक के दौरान एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि पहले अभियान में अनुसूचित जाति बाहुल्य विधानसभाओं में प्रत्येक विधानसभा में एक-एक अनुसूचित जाति सम्मेलन किया जाएगा। दूसरे अभियान में एस. सी. मोर्चा द्वारा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत भाजपा के सभी के मंडलों पर पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसके बाद घर-घर संपर्क कर मोदी सरकार द्वारा बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर के सम्मान में बनाए गए पंच तीर्थ व जन कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरण किए जाएंगे।